VPN क्या है और कैसे काम करता है ? What is VPN in Hindi

VPN क्या है और कैसे काम करता है ? What is VPN in Hindi
What is vpn

हेलो Guy's आज के इस ब्लॉग में हम जानने वाले हैं कि vpn क्या होता है और यह काम कैसे करता है दोस्तों आपने कभी ना कभी vpn का यूज जरूर किया होगा जैसा कि आपको पता है इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट ऐसे होते है जिनको बहुत सारे कंट्री (country) में बैन कर दिया गया है तो दोस्तों अब यह सवाल आता है कि आप इन वेबसाइट को फिर से कैसे यूज कर सकते हैं यानी कि आप इस पर कैसे विजिट कर सकते हैं तो दोस्तों इस सिचुएशन में आप vpn का यूज कर सकते हैं जो कि आपके काम को बहुत ही आसान कर देगा guy's vpn का यूज करके आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं. तो आज के इस ब्लॉग में मैं आपको वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (virtual private network)  के बारे में सब कुछ बताऊंगा कि आप इसका यूज कैसे कर सकते हैं और यह होता क्या है सो इस पोस्ट को पूरा जरूर पड़ेगा आपके सारे डाउट्स क्लियर हो जाएंगे.

VPN क्या है ? (What is vpn)

 Guy's, vpn का फुल फॉर्म होता है वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (virtual private network) दोस्तों यह एक प्रकार का प्राइवेट नेटवर्क होता है जिसकी सहायता से आप अपनी ip-address को चेंज करके दुनिया के किसी भी वेबसाइट या पेज को विजिट कर सकते हैं चाहे वह आपके कंट्री में ban ही क्यों ना हो.
              दोस्तों इसका यूज ज्यादातर बिजनेसमैन और बड़े-बड़े उद्योगपति करते हैं जो कि ऑनलाइन काम करते हैं उनके पास बहुत सारी प्राइवेट डाटा होती है और वह नहीं चाहते कि उनकी प्राइवेट डाटा किसी भी हैकर के पास चली जाए इसलिए वे लोग वीपीएन का यूज़ करते हैं दोस्तों इसका यूज एक normal इंसान भी कर सकता है. दोस्तों जब आप वीपीएन का यूज करके अपने डाटा को कहीं भी सेंड करते हैं तो आपके डेटा प्राइवेट रहती है इसका पता किसी को भी नहीं चलता है और आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और Hacker भी इसका पता नहीं लगा पाते हैं कि आपने किस को और कब डाटा सेंड किया है
   
         दोस्तों vpn आप 2 तरीके से यूज करते हैं कर सकते हैं एक फ्री में और एक paid वर्जन का यूज करके फ्री वर्जन में आपको इस एप्लीकेशन का यूज़ करेंगे उसमें बहुत सारी ऐड्स दिखाई जाएंगी यानी कि आपको उसमें बहुत सारे ऐड देखने को मिलेगा और साथ ही उसका नेटवर्क भी बहुत ही स्लो हो सकता है लेकिन अगर आप इसका पैड वर्जन यूज करते हैं तो आपको कोई भी ऐड देखने को नहीं मिलेगा साथ ही आपको फास्ट इंटरनेट यूज करने का मौका मिलेगा यानी कि आप वीपीएन का यूज करके भी फास्ट तरीके से इंटरनेट का यूज कर सकते हैं और आपका डाटा भी बहुत ही safe रहता है.



Free vpn service उपयोग करने के नुकसान और फायदे:

  • दोस्तों इस वीपीएन का यूज करने के लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है आपको यह फ्री में यूज करने को मिलेगा.
  • अगर आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट का यूज़ करना चाहते हैं तो आप फ्री वर्जन का यूज कीजिए

  • दोस्तों अगर आपका डाटा बहुत ही इंपॉर्टेंट है यानी कि आप किसी कंपनी में काम करते हैं और उसका बहुत ही हाईली कॉन्फिडेंशियल डाटा है तो आप इस वर्जन का यूज ना करें क्योंकि इस कंपनी के ओनर आपके डेटा का मिस यूज कर सकते हैं जिससे कि आपके डेटा सेफ नहीं रह पाएगी


Paid vpn service उपयोग करने के फायदे:


  • इस सर्विस में आप का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा
  • Paid vpn सर्विस यूज करने पर आपका इंटरनेट कनेक्शन बहुत ही फास्ट रहेगा
  • यह वीपीएन प्रोवाइड करने वाली कंपनी है आपकी डाटा किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट के साथ शेयर नहीं करती है
  • इस सर्विस में आपको बहुत सारे अलग-अलग आईपी एड्रेस देखने को मिले गेला यानी कि आप बहुत सारी कंट्री के आईपी ऐड्रेस से कनेक्ट कर सकते हैं


स्मार्टफोन में वीपीएन का यूज कैसे करें

दोस्तों मोबाइल फोन में वीपीएन का यूज करने के लिए आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी दोस्तों जब आप प्ले स्टोर पर जाएंगे तो और आप वीपीएन सर्च करेंगे तो आपको ढेर सारी एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगे आप उस में से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर आपको जिस भी कंट्री से vpn को कनेक्ट करना है आप वहां से सर्च करके उस कंट्री के साथ वीपीएन कनेक्ट कर सकते हैं और उसके बाद ब्लॉक वेबसाइट का यूज कर सकते हैं दोस्तों मैं आपको दो-चार वीपीएन एप का लिंक नीचे दे दूंगा आप उस लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं. और दोस्तों जितने भी ऐप का लिंक मैंने नीचे दिया है सारे फ्री वर्जन हैं यानी कि आप इसका यूज फ्री में कर सकते हैं.

1).UFO VPN:-   Download Now

2).Turbo VPN:-   Download Now

3).Solo VPN:-   Download Now


Conclusion

Guy's Vpn एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है जिसका की यूज़ करके आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं इसका यूज बड़े-बड़े कॉलेज बड़ी-बड़ी कंपनियां में होता है इसकी सहायता से आप अपने Ip address को बदलकर किसी भी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं और उससे सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं और इसका यूज मोबाइल फोन या कंप्यूटर कहीं भी कर सकते हैं.
       दोस्तो आशा करता हूं कि वीपीएन क्या है इसके बारे में आपको सारी जानकारी मिल गई होगी और अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और अगर आपको यह ब्लॉक पसंद आ गई हो तो आप नीचे शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं दोस्तों आपका कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद:


Pankaj Kumar

Hey, This is Pankaj Kumar a Learning Frontend Web Developer

1 Comments

Thanks for sharing your thoughts..

Previous Post Next Post