Top 5 best motivational speaker of India in hindi (2019)

Hello guys आज के इस ब्लॉग में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि 2019 में इंडिया के 5 सबसे अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर कौन कौन है और आप उनकी speech कहां सुन सकते हैं और उनकी वीडियोस कहां देख सकते हैं  अगर आप भी जिंदगी में मोटिवेट होना चाहते हैं तो आप इस blog को पूरा जरूर पड़ेगा क्योंकि इस blog में आपको सबसे अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर के बारे में बताऊंगा

Top 5 best motivational speaker of India in hindi (2019)
Top 5 best motivational speaker of India in hindi (2019)

Motivational speaker 

एक मोटिवेशनल स्पीकर और इंस्पायर करने वाले लोग वह होते हैं जो अपनी बात यानी कि अपनी स्पीच से लोगों को मोटिवेट और inspire करते हैं. यह लोग पूरी तरह से कोशिश करते हैं कि लोग इनकी  स्पीच सुनने के बाद अपने लाइफस्टाइल में बदलाव जरूर करें

तो दोस्तों चलिए अब जानते हैं कि भारत के सबसे अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर कौन कौन है. Top 5 Best Motivational speaker of India 

India's best motivational speaker in Hindi 

#1. Sandeep Maheshwari

Top 5 best motivational speaker of India in hindi (2019)

दोस्तों मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है कि संदीप माहेश्वरी जी इंडिया के सबसे अच्छे motivational speaker's मैं से एक स्पीकर है.
दोस्तो इनके मोटिवेशनल स्पीच सुनके लाखों लोगों की जिंदगी बदल गई है दोस्तों इन का लाइव सेशन होता है जिसमें कि आप ज्वाइन कर सकते हैं और आप उनके बीच का फायदा उठा सकते हैं और अगर आप उनके सेशन को ज्वाइन नहीं करना चाहते तो यूट्यूब पर उनका एक यूट्यूब चैनल भैया भी है जो कि उनके नाम से ही है अगर आप उनके चैनल को विजिट करना चाहते हैं तो मैं चैनल का लिंक नीचे दे दूंगा आप उस पर क्लिक करके डायरेक्ट उनके चैनल पर जाते उनकी वीडियोस को देख सकते हैं दोस्तों उनके यूट्यूब चैनल पर 12.6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है. दोस्तों अगर आप उनकी वीडियोस देखेंगे तो मैं आपको गारंटी देता हूं कि आप बहुत ज्यादा इंस्पायर्ड होंगे तो मैं आप से गुजारिश करूंगा कि एक बार आप उनकी वीडियो जरूर देखें.

Channel Link: Sandeep Maheshwari

#2. Varun Pruthi

Top 5 best motivational speaker of India in hindi (2019)

दोस्तों वरुण पृथी एक यूट्यूब और है जोक यूट्यूब पर वीडियो डालकर लोगों को मोटिवेट करते हैं वह बहुत ही इंस्पायरिंग वीडियो बनाते हैं.
दोस्तो इनका जन्म दिल्ली में हुआ है और यह एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर है जो कि गरीब लोगों की मदद करके आम लोगों को उनके जैसे लोगों को मदद करने का संदेश देते हैं दोस्त मैं आप से गुजारिश करूंगा कि आप एक बार उनका चैनल जरूर विजिट करें वह बहुत ही अच्छी और इंस्पायरिंग वीडियो बनाते हैं.
Channel Link: Varun Pruthi

#3. Simerjeet Singh

Top 5 best motivational speaker of India in hindi (2019)

दोस्तों या इंडिया के सबसे यंगेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर में से एक हैं जिनका जन्म दिल्ली में हुआ था.
दोस्तो इनका समझाने का तरीका औरों से बहुत अलग है दोस्तों यह बहुत ही अच्छी तरीके से मोटिवेट करते हैं और लोगों को समझाते हैं
दोस्तों  यह Motivational Speaker | Mindset Coach | Growth Catalyst | Keynote Speaker on Innovation, Leadership, Culture and Growth. International Motivational Speaker | Mindset Coach | Growth Catalyst at Cutting Edge Learning Systems है

YouTube Channel: Simerjeet Singh


#4. Shiv Khera

Top 5 best motivational speaker of India in hindi (2019)

दोस्तों या यह qualified learning systems USA के खोजकर्ता यानी संस्थापक हैं. वह प्रख्यात पुस्तक "जीत आपकी" के लेखक हैं। एक लेखक होने के साथ साथ वह एक मोटिवेशनल स्पीकर और ग्रेट थिंकर भी हैं. दोस्तो इनका जन्म धनबाद में हुआ था दोस्तो इन्होंने बहुत सारी किताबें लिखी और इनकी किताबें अंतरराष्ट्रीय देशों में बहुत प्रसिद्ध हुई और इनके किताब की बहुत सारी कॉपियां बेची गई
   दोस्तों की सबसे मजेदार बात यह है कि इन से कोई भी व्यक्ति किसी भी भाषा में सवाल पूछता है तो वह उसी की भाषा में उनको उसका उत्तर देते हैं. 

दोस्तो इसके अलावा मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि आप इनकी सबसे प्रख्यात पुस्तक "जीत आपकी" एक बार जरूर पढ़ें


#5. HIM-EESH MADAAN

Top 5 best motivational speaker of India in hindi (2019)

दोस्तों यह एक कॉमेडियन मोटिवेशनल स्पीकर यानी कि इनका मोटिवेशन स्पीच सुनने में आपको बहुत मजा आएगा. दोस्तों मैंने भी जब इनका एक वीडियो यूट्यूब पर देखा तो मैंने बहुत ज्यादा एंजॉय किया.
दोस्तों इनके समझाने का तरीका सबसे अलग और फनी है यानी कि इनकी वीडियो देखने के बाद आपको नॉलेज के साथ-साथ comedy का भी एहसास होगा.
दोस्तों इसलिए यह हमारे 5 सबसे अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर के लिस्ट में आते हैं.
दोस्तों ज्यादा जानकारी के लिए आप इनके वेबसाइट को देख सकते हैं लिंक मैं आपको नीचे दे दूंगा.

Website: himeesh.com

तो दोस्तों यह थे हमारे लिस्ट के 5 सबसे अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर जो कि इंडिया के हैं और हिंदी में मोटिवेशनल स्पीच देते हैं दोस्तों अगर आप सच में उसे इंस्पायर्ड होना चाहते हैं तो आप उनके यूट्यूब चैनल और वेबसाइट को जरुर विजिट कीजिएगा और अगर आपको यह पसंद पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं शेयर करने का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा दोस्तो आपका कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!


  • Also Read it :
Pankaj Kumar

Hey, This is Pankaj Kumar a Learning Frontend Web Developer

Post a Comment

Thanks for sharing your thoughts..

Previous Post Next Post